Thursday, March 11, 2010

THE REVOLUTION OF WATER







पानी का संघर्ष

किसी महान विचारक ने कहा है की तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा और वर्तमान समय की परिस्थितियां विचारक के कथन को चरितार्थ करती प्रतीत होती है गली मोहल्लो में आये दिन पीने के पानी को लेकर संघर्ष होते देखा जा रहा है । कुछ दिनों पूर्व महाराष्ट्र में पानी को लेकर एक आदमी की जान चली गयी और भारत के विभिन्न प्रान्तों में कमोबेस यही स्थितियां है, गंगा यमुना और कावेरी जैसी भारत की बड़ी बड़ी नदिया निरंतर प्रदूषण एवं बड़े बड़े बांधो को बनाये जाने के कारण भारत की जनता को प्यास से झुलसाने पर मजबूर कर रही है ,आखिर दोष भी तो हमीलोगो का है ।