अन्ना हजारे की देशव्यापी क्रांति का असर दूर दराज के गाँव कस्बों में देखने को मिल रहा है उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में परम्परा के अनुसार लगने वाले मेले में समय की पाबन्दी का विरोध मेले में पंहुंचने वालों ने कुछ इस तरह किया....
मित्र, आपके एक मित्र सौरभ मदन ने मेरा एक लेख चुराकर अपने ब्लॉग पर डाल लिया है. उस लेख के नीचे आपने अपनी टिप्पणी भी दी है. मैंने यह सब देखकर सौरभ मदन जी को जो टिप्पणी दी है, उसे आपकी जानकारी के लिए यहाँ दे रहा हूँ, क्योंकि आपसे संपर्क का मेरे पास और कोई उपाय नहीं था-
श्रीमान सौरभ मदन जी, आपने मेरा यह लेख चुराकर अपनी विद्वत्ता का जो प्रयास किया है, उसके लिए आपके मित्र आपको 'दाद' दे रहे होंगे, परन्तु शायद आप जानते नहीं की यह 'दाद' एक दिन आपकी अंतरात्मा के लिए नासूर बनेगा और कोढ़ बनकर प्रकट होगा. आप देव संस्कृति के प्रचारक लगते हैं, अतः,आपके लिए चोरी करना अच्छी बात नहीं. ईश्वर से प्रार्थना करें, आपके भीतर विवेक जागेगा और एक दिन आप स्वयं अच्छा लिख पाएँगे. -डॉ. मनोज शर्मा 09466648714 http://mangal-chintan.blogspot.com/2010/10/blog-post_11.html
मित्र, आपके एक मित्र सौरभ मदन ने मेरा एक लेख चुराकर अपने ब्लॉग पर डाल लिया है. उस लेख के नीचे आपने अपनी टिप्पणी भी दी है. मैंने यह सब देखकर सौरभ मदन जी को जो टिप्पणी दी है, उसे आपकी जानकारी के लिए यहाँ दे रहा हूँ, क्योंकि आपसे संपर्क का मेरे पास और कोई उपाय नहीं था-
ReplyDeleteश्रीमान सौरभ मदन जी,
आपने मेरा यह लेख चुराकर अपनी विद्वत्ता का जो प्रयास किया है, उसके लिए आपके मित्र आपको 'दाद' दे रहे होंगे, परन्तु शायद आप जानते नहीं की यह 'दाद' एक दिन आपकी अंतरात्मा के लिए नासूर बनेगा और कोढ़ बनकर प्रकट होगा. आप देव संस्कृति के प्रचारक लगते हैं, अतः,आपके लिए चोरी करना अच्छी बात नहीं. ईश्वर से प्रार्थना करें, आपके भीतर विवेक जागेगा और एक दिन आप स्वयं अच्छा लिख पाएँगे.
-डॉ. मनोज शर्मा
09466648714
http://mangal-chintan.blogspot.com/2010/10/blog-post_11.html