बाघिन के हमले से हुई रंजना तिवारी की मौत
बांधवगढ़ नेशनल पार्क की सीमा से लगे कुचवाही ग्राम की १८ वर्षीय रंजना सुबह ५ बजे महुआ बीनने अपने घर के बाहर स्थित महुए के पेड़ के नीचे जाकर महुआ बीनने लगी वहीँ पहले से ही बाघिन एक गाय को किल करके उसको खा रही थी ,और रंजना रात के अँधेरे में उसे नहीं देख पाई ,बाघिन ने उससे खतरा महसूस करते हुए उस पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया, बाघिन के हमले से पूरे गाँव में हडकंप मच गया।
No comments:
Post a Comment